कलेक्टर अजीत वसंत का ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा….
शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण पर विशेष फोकस — अनुपस्थित शिक्षकों पर हुई सख्त कार्रवाई...

कोरबा, 12 नवम्बर 2025 कोरबा जिले के कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज विकासखण्ड कोरबा के ग्राम गढ़ उपरोड़ा, आश्रित ग्राम कदमझेरिया और कोराई का दौरा कर शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं का मैदानी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि “शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक समय पर पहुँचना चाहिए, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।”

शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान — विद्यार्थियों से किया संवाद
कलेक्टर श्री वसंत ने गढ़ उपरोड़ा के प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “आप सब अपने गांव और जिले का नाम रोशन करें, शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।”
कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें।
उन्होंने स्कूल में डीएमएफ से प्रदत्त न्यूज़पेपर डेस्क का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा और विद्यार्थियों को प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की सलाह दी!
मिड-डे मील और उपस्थिति पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं मिलने और छात्रों की उपस्थिति कम पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।
उन्होंने संकुल समन्वयक को मूल शाला में वापस भेजने, तथा
प्रधानपाठक श्री केशव प्रसाद उरांव (प्राथमिक विद्यालय) और
प्रधानपाठक विक्टर लकड़ा (माध्यमिक विद्यालय) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
वहीं, कोराई प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ वातावरण, समय पर नाश्ता वितरण और विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति देखकर कलेक्टर ने प्रधानपाठक एवं शिक्षकों की प्रशंसा की।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा — संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन
कलेक्टर श्री वसंत ने गढ़ उपरोड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए
प्रसव सुविधा, दवा वितरण, टीकाकरण, हीमोग्लोबिन जांच, मलेरिया किट की उपलब्धता और स्वच्छता की स्थिति देखी।
उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाए।
साथ ही, उन्होंने डीएमएफ निधि से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के निर्देश दिए।

अनुपस्थित शिक्षक पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय गढ़ उपरोड़ा में पदस्थ
सहायक शिक्षक श्री सुधीर बड़ा बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए।
कलेक्टर ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों को राहत — अब गांव में ही मिलेगा राशन
अपने दौरे के दौरान जब कलेक्टर कदमझेरिया गांव पहुँचे, तो ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान गांव से 7 किमी दूर होने के कारण उन्हें असुविधा होती है।
कलेक्टर श्री वसंत ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले माह से गांव में ही खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण दौरे में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग,
जनपद सीईओ और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि “शासन की हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोरबा जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में एक मॉडल जिला बनाया जा सके।”




