पटवारी की मनमानी और रिश्वतखोरी से किसान बेहाल! तीन माह से न्याय के लिए भटक रहा आवेदक — फिर भी नहीं हुआ काम पूरा…

कोरबा :- पोड़ी-उपरोड़ा तहसील के ग्राम रा.नि.मं. जटगा रावा हल्का क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रवि शुक्ला की मनमानी, लापरवाही और रिश्वतखोरी से ग्रामीण किसान त्रस्त हैं। हालात यह हैं कि ग्राम केसलपुर निवासी किसान आनंद कुमार तंवर पिछले तीन महीने से अपनी जमीन से जुड़ी साधारण प्रक्रिया के लिए चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं, लेकिन पटवारी ने अब तक कार्य पूरा नहीं किया।

आनंद तंवर ने बताया कि उनकी भूमि खसरा बी-1 में डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने की शिकायत उन्होंने स्वयं पटवारी को दी थी। मगर तीन महीने बीत जाने के बाद भी मामला जस का तस है। तंवर का आरोप है कि पटवारी रवि शुक्ला ने काम करने के बहाने ₹1000 नकद रिश्वत भी ली, लेकिन अब तक न तो फाइल आगे बढ़ी और न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला।

गांव के किसानों का कहना है कि पटवारी दफ्तर में कम और बहानेबाजी में ज्यादा रहते हैं। जाति, निवास, आमदनी जैसे प्रमाणपत्रों के लिए जब भी रिपोर्ट की जरूरत होती है, तो पटवारी का मिलना किसी पहेली से कम नहीं। बिना “नजराने” के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती।
धान खरीदी सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में किसानों को अपने जरूरी दस्तावेजों की बेहद जरूरत है, परंतु पटवारी की लापरवाही और रिश्वतखोरी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पटवारी रवि शुक्ला की कार्यप्रणाली की जांच कर तत्काल निलंबन की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो किसानों का शासन-प्रशासन पर भरोसा उठ जाएगा।



